शनिवार, 28 मई 2011

मै तो प्यार किया है तुम्से तुम्ही को प्यार करता रहूँगा

djkumar
मै तो प्यार किया है तुम्से तुम्ही को प्यार करता रहूँगा 
मैने फैसला किया है कि उमर भर तुम्हे ऐसे हि चाहुंगा 
कोई न सुनाए दस्ता ने गम का अब खुद शे सुना करुन्गा
तुम्हारे दिए हुए गम के सहारे उमर भर  जिया करुन्गा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें