शनिवार, 28 मई 2011

हम्मे तो गम मे भी मुस्कुराना आता है ..................................

djkumar
प्यार मे जिना आता है तो हमे मरना भी आता है 
प्यार कि हर वादे को नीभाना भी आता है 
तुम प्यार का नाम अपने लबो से मत हि लो 
क्युकी तुम्हे प्यार मे बस दिल तोरना आता है
मै अपने प्यार को बद दुवा नही दुंगा 
हम्मे तो गम मे  भी मुस्कुराना आता है
सोचों वो गुजरे हुए दिन जो गुजारी मेरे साथ  मे 
तुम तो सायद भुल गई होगी हमे तो वो ख्वाब रोजाना आता है




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें