शनिवार, 11 जून 2011

सोचा है तुमको अपना दुल्हन बनाऊंगा..........................

सोचा है तुमको अपना दुल्हन बनाऊंगा
तेरी डोली मै अपने घर लेके जाऊंगा 
तेरे मांग अपने हठो से सजाऊंगा
तेरे नाज नखरे को सर पे  उठाऊंगा 
तुम मन जाऊ तो खुद कशम दुनिया से छिन के लेजाऊंगा 
तुम बस ना मत कहना वोरना तेरा ये दिवाना जिते जी मर जाएगा 


कमलेश कुमार हाल को सहर साउदी अरब


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें