जीन्दगी मे अगर कुछ करना हो तो दर्द को छुपाना सिखो
महफिल मे अगर हाथ मिलाना हो तो गम को छुपाना सिखो
अगर दोस्त बनाना है तो हाथ से हाथ मिलाना सिखो
अगर दुस्मनी मिटानी है तो दुस्मन को गले लगाना सिखो
दोस्तो को अगर खुश रखना है तो उन्हे अपने बारे मे सच् बताना सिखो
अगर जीन्दगी अकेले बिताना है तो कमलेश के जैसा गम मे भी मुस्कुराना सिखो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें